हरमीत होरा ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का भुमिपूजन
धमतरी। ग्राम गागरा में 5 अक्टुबर को खनिज न्यास संस्थान डीएमएफ से स्वीकृत सी.सी.रोड निर्माण कार्य राशि रूपये 10 लाख का भुमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित किया गया था जो अपने आवश्यक कार्य से दिल्ली प्रवास के दौरान उनके प्रतिनिधी के रूप में उनके सुपुत्र हरमीत सिंह होरा नागरिक सहकारी बैंक के उपस्थिति से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियो ने सहज ही अपनी समास्याएं हरमीत सिंह होरा के समक्ष रखी। इस अवसर पर विक्रांत शर्मा, सुशांत कांतपिल्लेवार ,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल ,कृष्णा मरकाम ,कुलेश साहू ,वांताजलि गोस्वामी ,सुरेन्द्र पांडेय ,सुमित जैन गोविंद साहू ,सरंपच ग्राम पंचायत गागरा ,मनोज ध्रुव ,पवन साहू ,रामजी एवं पंचायत सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।