गांवो का विकास के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है – तारिणी चन्द्राकर
छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख रहा है-नीलम चन्द्राकर
ग्राम कुल्हाड़ी एवं कोटगांव में कव्हर्ड शेड निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम कुल्हाड़ी में मंडी बोर्ड के अंतर्गत 11 लाख का कव्हर्ड शेड निर्माण एवं ग्राम कोटगांव में 8.21 लाख रूपये का कव्हड शेड हेतु भूमिपूजन का आयोजन कृषि उपज मंडी समिति कुरुद के अध्यक्ष नीलम चंद्राकर एवं श्रीमती तारिणी चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत धमतरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । अध्यक्षता सुमन संतोष साहू सभापति जिला पंचायत ने किया। विशेष अतिथि आशीष शर्मा, बसंत साहू, प्रमोद साहू, डा. लोकेश साहू, बिसौहा साहू, कोमल सिन्हा, विशाखा साहू, लीना कोसरे, हितेंद्र केला, धनसिंग साहू, पुरूषोत्तम साहू थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए धान संग्रहण केंद्रों को भी किसानों के पास लाने का काम किया। मंडी अध्यक्ष ने आगे कहाकि बात चाहे खेती-किसानी की हो, आदिवासियों के विकास की हो, महिलाओं के सशक्तिकरण की हो, हर नागरिक की आय में बढ़ोतरी की हो, रोजगार की हो, रोजगार के अवसरों के निर्माण की हो, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की हो, शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार की हो, शिक्षा सुविधाओं के विस्तार की हो, चिकित्सा सुविधा के विस्तार की हो आज छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख रहा है। तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए महात्मा गांधी के बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सुराजी गांव योजना का बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा है। जिसका गांव, गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों को भरपूर लाभ मिल रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत गांवों को उत्पादन का केन्द्र बनाने, गांव-गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क खोले जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को सुगमता से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं और उन्हें बेहतर आमदनी भी होने लगी है। इस तरह गांव-गांव का विकास के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवराज साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी, हेमलाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोटगांव, अशोक पटेल, परदेशी साहू, नम्मूसाहू, हीरालाल, शिववर्मा, विजय वर्मा, इन्द्रपाल वर्मा, अशोक वर्मा, परस वर्मा, ईश्वर साहू, भोला साहू, तुलसी यादव उपस्थित थे।