विध्न बाधाओं को हरकर,धमतरी के विकास का हो श्री गणेश – आनंद पवार
धमतरी युवा नेता आनंद पवार ने श्री राम हिंदू संगठन द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन झाँकी का शुभारंभ श्री गणेश की पूजा अर्चना कर किया।उन्होने कहा कि श्री राम हिन्दू संगठन का यह आयोजन प्रत्येक वर्ष एक नयापन लिए हुए आता है,जिसके लिए श्री राम हिन्दू संगठन के सभी युवा बधाई के पात्र है,उन्होंने इस बार युवाओं को नशे से दूर रहने की जो अपील की है वह बेहद सराहनीय है।भगवान श्री गणेश विध्नहर्ता होने के साथ ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी एवं बुद्धि के देवता है।आज के कार्यक्रम में पहुँचे जागरूक धमतरीवासियों ने यह बात सिद्ध कर दी है कि भगवान गणेश जी ने हम सब को ऋद्धि सिद्धि और बुद्धि से सम्पन्न किया है और आज की इस झाँकी में आए भगवान गणेश जी के विभिन्न रुपों को देखकर मुझे यह विश्वास हो गया है कि वे अब हमारे क्षेत्र के सभी विघ्न हर चुके है,अब धमतरी का भविष्य नएपन और चहुमुखी विकास को लेकर आने वाला है।भगवान विघ्नहर्ता हमारे सभी विघ्न दूर करके हम सबको अपनी कृपापात्र बनाएंगे।