अभिनय व सेना के क्षेत्र में युवा अपना कैरियर बनाए – गोस्वामी
धमतरी। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सारंगपुरी खरेंगा में 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित है जिसमे तृतीय दिवस पर परियोजना कार्य के अंतर्गत जेतखाम के आस-पास की सफाई , ग्राम पंचायत की सफाई , बजरंग चौंक मंदिर के आस-पास की सफाई सारंगपुरी के वार्ड क्रमांक 1-2 के गलियों वा नालियों की सफाई की गई। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा अभिनय की बारीकियां बताते हुए अपने अभिनय से खूब ह?साया पूर्व सैनिक लोकेश साहू ने बताया कि देश की सेवा करने का सशक्त माध्यम आर्मी में जाकर कर सकते है एवं मनोज कश्यप समाज सेवी ने नागरिक कर्तव्य का बोध कराते हुए देश के विकास में युवाओं का योगदान विषय पर चर्चा की तथा भूपेंद्र मानिकपुरी ने नेहरू युवा केंद्र की जानकारी दी।
सभी आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने संचालन किया व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.मंजूषा साहू , रामानंद साहू शिक्षक स्वयंसेवक उमेश दास , तिलक दास, सितेश साहू, लाकेश साहू, भेदराम ध्रुव, खेलेद्र कुमार , खुशबू , डामिन, प्रभा ,पूनम आदि उपस्थित थें।