Uncategorized

सबसे जागरूक समाज है आदिवासी समाज – आनंद पवार

अपनी संस्कृति से प्रेम और उसे सहेजना आदिवासियों का मूल गुण - आनंद पवार

ग्राम शकरवारा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
देवकार्य, सार्वाजनिक नाच, वृक्षारोपण और एक साथ भोजन कर दिया एकजुटता का संदेश

धमतरी. विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,ग्राम शकरवारा में भी इसी तारतम्य में आदिवासी समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता अछोटा जोन कांग्रेस अध्यक्ष जीवराखन देवांगन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद दीपक सोनकर,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी,कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस यूकाविस अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं विधानसभा सचिव अनूप नेताम ने अपनी उपस्थिति दी।

ग्रामवासियों ने शकरवारा स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने अतिथियों का स्वागत किया और बाजे गाजे के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल आदिवासी भवन तक ले गए,जहाँ सभी ने मिलकर बूढ़ादेव की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,आंगा देव को उत्साह के साथ नाचते गाते गांव घुमाकर रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर वापस लाया गया जहाँ सबने मिलकर रेलापाटा करके आंगादेव के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

इसके पश्चात अतिथियों को मंच पर बिठाया गया जहाँ आदिवासी परम्परा के अनुसार उन्हें पीले चांवल का टीका लगाया गया और सिर पर गमछा पहनाया गया,इसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि आदिवासी समाज वह समाज है जिसने प्रकृति और मानव के बीच के संबंध को सबसे पहले समझा और उसमें समन्वय स्थापित किया,अपनी संस्कृति को सहेजकर रखना उससे प्रेम करना और उस पर गर्व करना आदिवासियों का मूल गुण है,उनकी ईश्वर के प्रति आस्था और बुजुर्गों को सम्मान देने की प्रथा का कहीं कोई जोड़ नही है,मैं मानता हूँ कि आदिवासी समाज सबसे जागरूक समाज है जो अपनी प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखते हुए,विश्व के नए पन को भी अपना रहा है।

उद्बोधन के बाद सभी समाजजनों के साथ मिलकर आदिवासी समाज भवन परिसर में वृक्षारोपण किया,आदिवासी समाज की मान्यता है कि वृक्ष में बूढ़ादेव विराजमान होते है,वृक्षारोपण के पश्चात समाज द्वारा समस्त ग्रामवासियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी,जहाँ युवा नेता आनंद पवार सहित सभी अतिथियों ने ग्रामवासियों के साथ भोजन किया,इसके बाद समाजजनों ने बूढ़ादेव के चित्र वाला स्मृतिचिन्ह देकर अतिथियों को विदा किया।इस कार्यक्रम में तेजबति निषाद सरपंच मुड़पार, मनसाय मंडावी परिक्षेत्र अध्यक्ष जवँरगांव, दुर्जन ठाकुर,हरि ठाकुर,कल्याण सिंह,गणपत मंडावी, जगदीश मरकाम,राधव नेताम,कार्तिक नेताम,भागीरथी ध्रुव,दिलीप मरकाम, दिलीप नेताम,जोहित ठाकुर, नंदलाल ध्रुव,सुखनाथ ध्रुव,रामभरोसा नेताम,देवलाल पाली,काशीराम मरकाम,बिहारीलाल साहू,तिजुराम सिन्हा, मनोज सिन्हा,गोविंद उईके फिरतु परतोड़ी सहित समाजजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!