विभिन्न मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन
धमतरी. भारतीय किसान संघ धमतरी जिले द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर ऑफिस में अपर कलेक्टर कृपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.11 सितंबर को भारतीय किसान संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश की सभी तहसीलों में किसानों को हो रही समस्याओं एवं उनके निदान के लिए ज्ञापन सौपा गया।किसान संघ ने केंद्र सरकार से मांग में समर्थन मूल्य नही लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को कर्मचारियों की तरह प्रतिवर्ष महंगाई में भत्ते की तरह बढ़ाने, बीमा योजना के अंतर्गत खेत को इकाई मानकर प्रति व्यक्ति मूल्यांकन की जाए, कृषि कार्य पर लगने वाले यंत्र, दवा, बीज से जीएसटी हटाई जाए, कृषि बजट अलग प्रस्तुत किये जाये, आईसीएआर द्वारा रिसर्च में प्राइवेट पार्टिसिपेशन का प्रावधान निरस्त करें जिससे किसानों को बीज के लिए गुलाम न होना पड़े साथ ही नए बीजों के शोध पर बजट बढ़ाया जाए, आयात निर्यात नीति किसानों के हित में हो बाजार बढ़ने की स्थिति में किसानों को लाभ हो।राज्य सरकार दिये ज्ञापन में अपने किये वादे पूरा करने तथा समस्या का निदान करने का आग्रह किया गया किसान संघ ने कहा कि आपकी सरकार का कार्यकाल पूर्णता की ओर है। आपकी सरकार के घोषणापत्र के दो वादे कर्ज माफी एवं धान 2500 में खरीदी की भारतीय किसान संघ प्रशंसा करता है परंतु इसके अतिरिक्त आपकी सरकार ने किसानों को किये किसी भी वादे को पूर्ण नहीं किया है। शराब बंदी जैसा बड़ा वादा जो सबसे पहले पूरा करना चाहिए था उस वादे से ही आपकी सरकार मुकर गई है। आज गांव गांव में अवैध शराब बिक रही है और युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। विगत घोषणा का600 बोनस,महंगाई को देखते हुए राजीव गांधी न्याय योजना में वृद्धि की जानी चाहिए। धान का मूल्य इस वर्ष कम से कम 3200 ₹ होना चाहिए था उसे 2800 तक ही देने की बात की है। सिंचाई की सभी परियोजनाएं लंबित पड़ी है जैसे सुतियापाट, अरपा भैंसाझार, क्रांति जलाशय आदि। आपने ओल्ड पेंशन स्कीम तो लागू की परंतु किसान पेंशन का वादा भूल गये। जिसकी किसानों को बहुत आवश्यकता है।
इसी प्रकार पूर्व सरकार का दो वर्ष का बोनस भी आपने वादा करके नहीं दिया। इस अवसर पर ग्राम चर्रा के किसानों ने भी अपनी मांग रखी.ज्ञापन सौंपने वालो में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, जिला संरक्षक ललित कुमार सिन्हा, जिला मंत्री दुलार सिंह, जिला कार्यालय मंत्री दिलीप पटेल, जिला मंत्री व्यास नारायण साहू, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू, जिला महिला प्रमुख श्रीमती श्यामा साहू, श्री रमन साहू, ठाकुर राम साहू, राकेश बैस, उत्तम बैस, हरिराम पटेल, गिरधारी सुवम साहू, जगमोहन, बलराम, पुनीत, विश्वनाथ साहू, जागेश्वर साहू, शिवनारायण, गजेंद्र पटेल, मुरली साहू, पुनीत राम, सहित विभिन्न ग्रामों से किसान शामिल रहे.उपरोक्त जानकारी भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय मंत्री दिलीप पटेल ने दी.