विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा भव्य माता रानी विसर्जन झांकी व पंडाल सजावट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
तैयारियों के संबंध में हुई आवश्यक बैठक
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा भव्य मातारानी विसर्जन झांकी व पंडाल सजावट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 11 अक्टूबर को होगा जिसके संबंध में समिति बैठक में कई निर्णय लिए गए.जिसके तहत सभी समितियों को पंजीयन कराना आवश्यक है।इनाम की घोषणा और वितरण 13 अक्टूबर रविवार को किया जायेगा। पंडाल सजावट में पहला इनाम 21000 दूसरा 15000 तीसरा 11000 रखा गया है.पंडाल सजावट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी समितियों का सम्मान कार्यक्रम दिवस पर प्रतीक चिन्ह देकर किया जाएगा.झांकी में पहला 31000 दूसरा 21000 तीसरा 11000 रखा गया है.विसर्जन झांकी में भाग लेने वाले सभी समितियों को सम्मान कार्यक्रम दिवस पर प्रतीक चिन्ह एवं 2100 रुपए नगद सांत्वना राशि देकर किया जावेगी। सभी समितियों को उनका पंजीयन नंबर दिया गया है, जिसको पंडाल में लगाना अनिवार्य है। जो समिति झांकी में सम्मिलित होंगी वो पंजीयन क्रमांक वाले बैनर को गाड़ी के सामने लगाकर लावे। समिति सुनिश्चित करें कि कोई भी समिति का सदस्य किसी भी प्रकार का नशा में ना हों और आपस में सामंजस्य बनाकर रखेंगे।समितिया, झांकी में अभद्र संगीत न बजाए ।स्टेज के पास समितियां केवल देवी गीत या भक्ति गीत ही बजाए। निर्णायको का निर्णय सर्वमान्य होगा.