धमतरी पुलिस, यातायात द्वारा विंध्यवासिनी माता के दर्शन के लिये मंदिर आये श्रद्धालुओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक आमजनों को जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान।जागरूकता अभियान के तहत उनि.खेमराज साहू के द्वारा नवरात्रि पर्व में विंध्यवासिनी माता के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताये कि मालवाहक वाहन में सफर ना करें, सफर के दौरान वाहन में लटक कर या ट्राली के उपर बैठकर ना चले, क्षमता से अधिक ना बैठे, चालको को ओवर स्पीड से वाहन चलाने ना दें।
मालवाहक वाहन में अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही सफर करें, मालवाहक वाहन में सफर करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और दुर्घटना होने पर अधिक नुकसान होती है की जानकारी दिया गया।
साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से बताया गया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलायें, दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी ना बैठें, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन मे सफर ना करें, शराब या अन्य कोई नशीली चीज का सेवन कर वाहन ना चलाये, वाहन को ओवर स्पीड चलाते हुये सामने के वाहन को ओवर टेक ना करें, शहर के अन्दर सफर करने के दौरान चौक-चौराहों में लगे सिग्नल साईट का पालन करे, मार्ग में हमेंशा बायें चले, संकेतो का पालन करने बताकर यातायात जागरूकता संबंधित पाम्पलेट वितरण कर अपने दोस्तों रिस्तेदारों पडोसियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने बताया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में यातायात उनि.के.आर. साहू,आरक्षक गणपत डिंडोलकर,महेंद्र पटेल, जीवन साहू उपस्थित रहें।