रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा बालिकाओं हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शाला का प्रथम बैच प्रारंभ
धमतरी रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा बालिकाओं हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शाला का प्रथम बैच प्रारंभ हो गया.क्लब द्वारा पिछले वर्ष से शुरू किए गये प्रोजेक्ट को इस वर्ष की टीम ने भी जारी रखते हुए कंप्यूटर के निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ आज आर्य कन्या पाठशाला में ग्रामीण क्षेत्रों से आयी 21 बालिकाओं को पाठ्य सामग्री देकर प्रारंभ किया. सर्व प्रथम द्व्य अध्यक्ष अजय गोयल श्रीमती पायल गोयल ने सभी छात्राओं का स्वागत कर उन्हें अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया जिससे उन्हें आने वाले समय में जॉब दिलाया जा सके.
सचिव आशीष गोयल एवम् प्रोग्राम डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने प्रोजेक्ट की डीटेल बताया व इस प्रोजेक्ट में क्लब का उद्देश्य बताया।क्लब द्वारा नियुक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए नियुक्त महिला टीचर तान्या साहू एवं तारक , आर्य कन्या पाठशाला के सभी टीचर्स का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सलज अग्रवाल इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती श्रुती अग्रवाल उपस्थित रहे.