इनरव्हील क्लब ने मनाया न्यूट्रिशन डे,माया खंडेलवाल बनी न्यूट्रीशन क्वीन
धमतरी. इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा क्लब की अध्यक्षा श्रीमती पायल गोयल के घर पर न्यूट्रीशन डे सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के सभी मेंबर्स ने एक एक हेल्दी डिश बनाकर लाई.न्यूट्रिशन डे की प्रमुख वक्ता स्पीकर डॉक्टर स्वीटी नंदा थी जिन्होंने हमें न्यूट्रीशन यानी हमारे खानपान के पोषक तत्वों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और खुश रहने के नुस्ख़े बताएं मंच का संचालन क्लब सचिव श्रीमती पूनम मित्तल के द्वारा किया गया.
स्पेशली प्रोग्राम डायरेक्टर दिशा महावर ने पूरे प्रोग्राम को बहुत सुंदर ढंग से ऑर्गेनाइज किया सभी मेंबर्स को बहुत सुंदर ढंग से फौजी व गेम खिलाए न्यूट्रीशन क्वीन का किताब श्रीमती माया खंडेलवाल को मिला डॉ स्वीटी नंदा को फ्लावर व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया अंत में पूनम मित्तल द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस पूरे प्रोग्राम में इनर व्हील के काफी मेंबर उपस्थित थे.