Uncategorized
33 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर सिहावा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेता पर कार्यवाही
धमतरी. सिहावा पुलिस द्वारा ग्राम सांकरा होटल के सामने बृजकिशोर ध्रुव पिता स्व.लक्ष्मण सिंह ध्रुव उम्र 52 वर्ष साकिन कोड़मूड़ सांकरा द्वारा अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।जिसके पास से 33 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2640 रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 33 पौवा अवैध देशी प्लेन शराब को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी बृजकिशोर ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिहावा द्वारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा हैं ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि०पुष्पानंद ध्रुव,आर०हरिशंकर सिन्हा, अनुराग पांडेय का योगदान रहा।