सक्ति विधानसभा क्षेत्र के पारथा जोन में पूर्व विधायक होरा ने किया प्रचार
धमतरी । छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक धमतरी एवं विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नियुक्त संयोजक गुरूमुख सिंह होरा 9 नवम्बर को सक्ति विधानसभा क्षेत्र के पारथा जोन के सिकराली डिवीजऩ, बरपाली, पुटेकेला बाराद्वार डिवीजन में लगातार बैठक लेकर कार्यकर्ताओ में जोश एवं उत्साह का संचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि समय कि न्यूनता को देखते हुए सभी कार्यकत्र्ता एकजुट होकर कार्य करें, कांग्रेस कि घोषणा पत्र में शामिल जन कल्याणकारी योजनाओं एवं चरण दास महंत द्वारा क्षेत्र विकास के लिए कराये गए कार्यों को घर घर पहुंचा कर लोगो को कांग्रेस कि सरकार बनाने कि अपील करें। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलोकचंद जायसवाल, रायपुर से आये शेखर शर्मा,धमतरी से आये जिला कांग्रेस के महामंत्री नरेश जसुजा, युवा नेता राहुल बख्तानी,यतीश बिस्सा, जिलानी खान शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से अलग अलग जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।