जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया कैंपेन के माध्यम से आईटीआई के छात्रों ने ली एनएसयूआई की सदस्यता
धमतरी एनएसयूआई द्वारा शुरु की गई जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया मुहीम के तहत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटगांव पहुंचकर छात्रों से मुलाकात और संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उसके निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहने का आश्वासन छात्रों को दिया, जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने छात्रों को एनएसयूआई की विचारधारा और संगठन कि कार्यशैली के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया, जिससे प्रभावित होकर बहुत से छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की.श्री देवांगन जी ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नई शिक्षा नीति, भर्ती घोटाले, कैंपस में हो रही हिंसा , लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और लैंगिक न्याय जैसे मुद्दों पर छात्रों के साथ चर्चा की जाती है।।
उन्होंने आगे कहा कि छात्र ही एकमात्र ताकत हैं जो मौजूदा शासन की ओर से फैलाई गई नफरत की राजनीति को चुनौती दे सकते हैं.कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और इसके छात्र विंग के सदस्य होने के नाते एनएसयूआई कि यह जिम्मेदारी है कि नफरत और विभाजनकारी के खिलाफ छात्रों को एकजूट करे.इस अभियान में राजा देवांगन के साथ नोमेश सिन्हा, तेजप्रताप साहू, अरविंद यादव ,जय श्रीवास्तव, ऋषि साहू और फैजल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।