जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से नगर विकास है प्राथामिकता- नपं अध्यक्ष हेमन्त माला
आमदी नगर पंचायत में कुल 280 आवेदन मिले जिसमें मांग 257, शिकायत 23 है शामिल
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नगर सुराज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगर पंचायत आमदी में वार्डवार किया जा रहा है. जिसमें नगर में 27 को शांति चौक (वार्ड क्रमांक 01,10,11), 30 को संगम चौक कलामंच (वार्ड क्रमांक 02,03), 31 को सुभाष चौक कलामंच (वार्ड क्रमांक 04,05,06).1 को दंतेश्वरी चौक कलामंच (वार्ड क्रमांक 07,08,09), 5 को स्कूल चौक कलामंच (वार्ड क्रमांक 12.13), 8 को प्रतिक्षा बस स्टैण्ड (वार्ड क्रमांक 14,15) में वार्डवासियों के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन-95, नामांतरण 1, पेयजल-6, राजस्व प्रकरण-12, सामाजिक सुरक्षा पेंशन-43, सड़क नाली मरम्मत 37, लाईट-10, राशनकार्ड-17, डोर टू डोर कलेक्शन-2 एवं अन्य 57 कुल 280 आवेदन जिसमें मांग-257 शिकायत-23 आवेदन प्राप्त हुए है. उक्त शिविरों में अध्यक्ष हेमन्त माला, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षदगण प्रेम साहू, कोमल यादव, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, उमानंद कुंभकार, भीखम साहू, श्रीमती सुनिता साहू, श्रीमती लेखेश्वरी साहू, गजेन्द्र कुंभकार, श्रीमती श्रीमती घनानंद साहू, ब्यासनारायण निषाद जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत आमदी के सीएमओ एवं कार्यालयीन कर्मचारियों सहित श्रीमती सुषमा साहू, कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग, शोभाराम ध्रुव पटवारी, प.ह.न. 26, श्रीमती लोकेश्वरी साहू स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति में वार्डवासियों के समस्याओं से रूबरू होकर उन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।