धमतरी । ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल धमतरी में दीपावली के उपलक्ष्य में आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर दीप सजाओ, रंगोली और सुआ नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमे छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उत्साह के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओ को पूरब कुम्भकार ने चाक के माध्यम सेमिट्टी के दीये, घड़ा, चक्की आदि बनाकर दिखाया एव ंसिखाया, छात्रों ने मिट्टी को खूबसुरत आकार देने का आनंद एवं अनुभव लिया। छात्रो ने रंगोली में विशेष रूप से मतदान को प्राथमिकता देते हुए मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने सुआ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं गौरी-गौरा का पारम्परिक झाँकी निकालकर वातावरण को उत्सव मय बनाया। कार्यक्रम के अंत में परिणाम की घोषणा किया गया जिसमें दीप सजाओ में प्रथम हर्शिता कुमभकार, द्वितीय ललिता ढीमर, तृतीय दानेश्वर कुम्भकार, रंगोली में प्रथम हर्षिता निर्मलकर एण्ड ग्रुप, द्वितीय आर्यन एण्ड ग्रुप, तृतीय सुर्या एण्ड ग्रुप, सुआनृत्य में प्रथम नव्या एण्ड ग्रुप, द्वितीय दिग्दर्षी एण्ड ग्रुप, रोहिणी एण्ड ग्रुपतृतीय स्थानप्राप्तकिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुश्पलता जाधव, भुनेश्वरी देवांगन, ममता तिवारी, कल्पना माने, मनीषा अंकमवार, निगर कुरेशी, पूजा राजवानी, सरिता फूटान, प्रियंका सोनी, रष्मि सेन, शीतल सोनी, अलिषा मेमन, रूमानी कुरेषी, प्रभा साहू, शैलेन्द्र साहू, डिकेश नाग, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुपाटंडन ने किया।