लोहरसी स्कूल के छात्र-छात्राओं को डीएसपी ट्रैफिक ने दी यातायात नियमों की जानकारी
उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास उच्च माध्य विद्या लोहरसी पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित लगभग 100 छात्र-छात्राओं को यातायात के चार घटक इंजीनियरिंग (निर्माण), एजुकेशन (शिक्षा), इंफोर्समेंट (प्रवर्तन), इमरजेंसी (आपातकाल) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रोड यूजर के बारे में जानकारी देकर बताया कि रोड यूजर के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहन, सायकल, रिक्शा, हाथ ठेला, बैलगाड़ी चालक एवं पैदल यात्री आते है, जिनके द्वारा सुरक्षित आवागमन हेतु बनाये गये यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है, यातायात के नियमों में दोपहिया वाहन चालक सवार को हेलमेट धारण, चारपहिया में सफर करने वालों को सीटबेल्ट लगाने, हमेशा बांये साईड चलने, तेजगति से वाहन नही चलाने,सिग्नल जंप नही करने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, ओवरटेक नही करने,मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाने, मालयान में सवारी नही बिठाने, प्रेशर हार्न का प्रयोग नही करने, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने आदि यातायात नियम समावेशित है, जिनके पालन नही करने पर शासन के द्वारा दंड का प्रावधान है,जो परिशमन शुल्क एवं जुर्माना के रूप में लिया जाता है।गोल्डन ऑवर के बारे में जानकारी देकर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रकार के अस्पतालों में आपातकालीन कक्ष बनाया जाता है,जिससे दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का बेहतर उपचार कर जान बचाई जा सके, इसके अतिरिक्त गोल्डन ऑवर के बारे में बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो जाता है, तो उसे तत्काल 1 घंटे के भीतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर जान बचाई जा सकती है बताकर उज्ज्वल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर
लक्ष्यानुरूप अनुशासित रहकर पढ़ाई करने अभिप्रेरित किया गया।उक्त यातायात पाठशाला में प्राचार्य श्रीमती कांति भारद्वाज, गायत्री साहू, रागनीबाला जांगड़े, रेवती साहू, ममता साहू, श्री विक्रांत सिन्हा तथा यातायात शाखा से, सउनि. बोधन ध्रुव, प्रआर. पेमन साहू आर. अनिल साहू, सहित छात्र-छात्राऐं सम्मिलित रहें।