Uncategorized
व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की ली
निगरानी हेतु बनाये गए विभिन्न कक्षों का किया निरीक्षण
धमतरी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा, 57 कुरुद और 58 धमतरी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री पी चंद्रशेखर बाबू ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने चुनाव की तैयारियों से जुड़े सभी गतिविधियों की जानकारी दी।व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
इसके साथ ही जिला पंचायत में स्थापित लेखा टीम, वीवीटी, एमसीएमसी आदि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह, आबकारी, परिवहन सहित निर्वाचन हेतु गठित विभिन्न निगरानी समितियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।