ढोल बाजे में प्रादेशिक वेशभूषा में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
22 को हीरे एवं सोने की अंगूठी का मिलेगा पुरस्कार
धमतरी कहा जाता है कि, भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृतियों में से एक है इसका प्रमाण ढोल बाजे गरबा नाइट्स धमतरी के आयोजन में भी प्रत्यक्ष देखने को मिलता है। जहां लगातार 14 वर्षों से भारतीय संस्कृति को गरबा के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। कबीर मंगलम ग्राउंड में आयोजित ढोल बाजे गरबा नाइट्स में नवरात्रि के छठवें दिन प्रतियोगिता की थीम थी प्रादेशिक वेशभूषा। इसमें ,मणिपुरी, राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी दक्षिण भारतीय, बंगाली महाराष्ट्रीयन, गुजराती, छत्तीसगढ़ी आदि वेशभूषा में गरबा प्रेमी प्रतिभागियों ने भरपूर उत्साह के साथ गरबा खेला।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से किया गया ,जिसमें अतिथि नानक शाह से श्रीमती हर्षा गंगवानी, जेके प्रिंटर से टीकाराम , सिन्हा, चंद्रकांत सिन्हा ,गौरव सिन्हा ,उषा सिन्हा, रुचि जैन एवं विनीत सिन्हा, अमित ज्वेलर्स से आलोक राखेचा एवं राखी राखेचा, नवदीप साड़ी से कन्हैया देवांगन एवं मोहिनी देवांगन, चिन्हारी रिसॉर्ट से नरेश साहू, श्यामा साहू, एवं गुप्ता नर्सिंग होम से डॉ .आराधना गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर गरबा रास को आरंभ किया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पायल गोयल ,सचिव पूनम मित्तल तथा अन्य सदस्य, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय गोयल एवं सदस्य, लीनेस क्लब के अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव, उषा गुप्ता,जानकी गुप्ता तथा सदस्य उपस्थित थे।
निर्णायक के रूप में श्रीमती अनु नंदा, हितेश रायचुरा , श्रीमती राखी राखेचा, सुश्री सृष्टि गुप्ता उपस्थित थे। रिजल्ट इस प्रकार रहे मेल में लक्की द्विवेदी प्रथम, असीम गिनोरिया द्वितीय, अंकुश नंदा तृतीय, फिमेल में आयुषी गिनोरिया प्रथम,राधिका गिनोरिया द्वितीय एवं पूर्णिमा साहू तृतीय, गर्ल्स में पूनम सोनी प्रथम ,खुशी साहू द्वितीय तथा अदिति दीवान तृतीय, किड्स बॉयज में भरत शर्मा, किड्स गर्ल्स में दिव्यांशी शर्मा प्रथम ,प्रकृति अग्रवाल द्वितीय तथा पंखुड़ी गजेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। ढोल बाजे गरबा ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, उनके आयोजन को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और शहर के लोग परिवार के साथ आ रहे हैं और बच्चों के साथ साथ खुद भी मगन होकर गरबा खेल रहे हैं।
गरबा नाइट्स के अंतिम दिन 22 अक्टूबर को गुजराती वेशभूषा कॉम्पिटिशन रखा गया है। प्रतियोगिता बहुत ही आकर्षक और रोमांचक होगी सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को सोने की अंगूठी एवं उन 5 विजेताओं में से भी एक को सर्वश्रेष्ठ चुनकर हीरे की अंगूठी से पुरस्कृत किया जाएगा।