प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन पंचमी से किया गया. जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेज राम साहू, पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष भूषण साहू, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामचंद देवांगन, पूर्व सरपंच फूल सिंग साहू, डॉक्टर ज्योति साहू, एवं बीके सरिता बहन जी ( मुख्य संचालिका जिला धमतरी) उपस्थित रहे। बीके सरिता दीदी ने कहा कि इन बहनों की त्याग तपस्या से जो यह मूर्ति दिखाई दे रही है इस शक्ति को आप भी पा सकते हो परमात्मा की याद और अपने अंदर मनोविकारों को परमात्मा की शक्ति से नाश कर यह शक्तियां पाई जा सकती है। नौ देवियों के बारे में बताते हुए बताया कि हम भी इन देवियों के जैसे दिव्य शक्तियां धारण कर सकते हैं मां दुर्गा की शक्तियों को अपने अंदर समाना है ,शिव पिता है बीज स्वरूप, शिव की यह शक्तियां हमें दर्शन देने आई है राजयोग के द्वारा हम दिव्यगुणो और शक्तियों को अपने अंदर जागृत कर सकते हैं महिलाओं को मां भी कहा जाता है और शक्ति भी इस प्रकार दीदी जी ने दिव्या उद्बोधन मैं बताया और बी के ज्योति बहन ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी को सेंटर आने के लिए प्रोत्साहित किया।