चालीहा महोत्सव के तहत गुरु बाबा एवं प्रभू परमात्मा की महिमा का भजनों के माध्यम से किया गया गुणगान
धमतरी । स्वामी टेऊँरामनगर धमतरी में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में जारी चालीहा महोत्सव के 15 वें दिन के चालीसा पाठ एवं सत्संग कीर्तन का आयोजन सिन्धी समाज के पूर्व मुखी स्व. सच्चानंद वाधवानी के परिवार द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समाज ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरु बाबा एवं प्रभू परमात्मा की महिमा के गुणगान भजनों के माध्यम से किया। सत्संग सभा में स्व. सच्चानंद वाधवानी के बेटे एवं पोते बंटी वाधवानी एवं चिराग वाधवानी ने आचार्यश्री की दरबार की महिमा से परिपूर्ण भजन गाया जिसमें बताया गया है कि स्वामी टेऊँराम बाबा दरबार वैकुंठ के समान है.
इस दरबार में जो भी भक्त आकर प्रार्थना करता है गुरुबाबा उसकी बिगड़ी किस्मत को भी सवांर देते हैं उनके कष्टों दुखों को दूर कर सुख की अनुभूति कराते हैं इसके पश्चात् रायपुर से आए बृजलाल नानवानी ने महान संत कबीरजी के भजन को गाकर बताया कि अगर प्रभू से प्यार करोगे तो निश्चित ही वे अमृत बरसाएंगे, गुजरा हुआ वक्त फिर दुबारा तुम्हारे हाथ नहीं आयेगा इसलिए समय को विषयों में मन को भटका कर व्यर्थ न गंवाओ अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा, प्रतिदिन प्रात: काल में नारायण के नाम का सिमरन करो तथा माता पिता सत्गुरु की सेवा ही प्रभू राम की सेवा है और यही सेवा ही जगत का सार है।