Uncategorized
महावीर इंटरनेशनल धमतरी शाखा के पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण
अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, उपाध्यक्ष अशोक पारख, सचिव नीलेश लुंकड़, कोषाध्यक्ष बने स्वरुप बैद
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल धमतरी शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज नया जैन स्थानक भवन में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में देवीचंद श्रीश्रीमाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में एडीजे पंकज जैन व शपथ अधिकारी के रुप में डा. निरंजन हरितवाल उपस्थित रहे। आज महावीर इंटरनेशनल धमतरी शाखा के अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, उपाध्यक्ष अशोक पारख, सचिव नीलेश लुंकड़, कोषाध्यक्ष स्वरुप बैद ने शपथ ग्रहण किया।
इस दौरान रमन लोढ़ा, अजय पारख, डा. पपेश नाहर, अशोक पारख, विनोद चौरडिय़ा, दिलीप बडज़ात्या, बीएल जैन, मितेश जैन आदि उपस्थित रहे।