Uncategorized
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से भेंट कर भाजपा नेता हेमराज सोनी ने सौंपा धमतरी विस का प्रस्ताव
पंचायत एवं गामीण विकास गृह जेल व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज सोनी ने भेंट कर धमतरी विधानसभा में विकास हेतु प्रस्ताव दिया गया. इस दौरान सरपंच बिजनापुरी रिंकू सेन, भाजपा आमदी मंडल मंत्री नामदेव राय उपस्थित रहें.