इसरो चंद्रयान-3 टीम में मिथलेश के प्रतिनिधित्व किए जाने पर साहू समाज मे खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्यशाली क्षण प्रदान करने वाले युवा वैज्ञानिक युवाओं के बनेंगे प्रेरणास्रोत, समाज करेगा सम्मान-:दयाराम साहू
धमतरी । चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक चंद्रमा पर दक्षिणी गोलार्ध में सॉफ्ट लैंडिंग किए जाने पर जहां पूरे देश में खुशी का वातावरण निर्मित हो गया वहीं इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचने वाली इसरो बेंगलुरू की टीम में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा वैज्ञानिक मिथलेश साहू निवासी ग्राम भनपुरी गुरुर बालोद कि सहभागिता से पूरा क्षेत्र उत्साहित होकर गर्व महसूस कर रहा है क्योंकि एक छोटे से ग्राम में जन्म लेकर पिता ललित साहू जो की सेवानिवृत्ति हेड मास्टर है तथा माता पार्वती साहू पूर्व जनपद सदस्य के साथ एक सफल गृहिणी है तथा वर्तमान में भी माता-पिता चार एकड़ की कृषि भूमि पर कृषि करते हुए ग्राम में निवासरत है इनके अलावा परिवार में इनके भाई लीलाधर साहू कंप्यूटर सेंटर चलते हैं तथा एक बहन सरिता साहू भी है ।इस पर साहू समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने कहा है कि समाज ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्यशाली क्षण है। युवा का समाज वृहद आयोजन कर सम्मान समारोह आयोजित करेगा जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादाई क्षण होगा।
सक्षम, समर्थ, समृद्ध तथा शक्तिशाली भारत का अभिनव प्रतीक बन गया चंद्रयान-3 – राजेंद्र शर्मा
राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि विश्व पटेल पर भारत अब विकसित देश के श्रेणी में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा हो गया है जिससे प्रत्येक भारतवासियों का गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है यह राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने वाला कार्य करने का पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है श्री शर्मा ने आगे कहा है कि कल का दिन विश्व पटेल पर युगों युगों तक समर्थ सक्षम समृद्ध तथा शक्तिशाली भारत के रूप में चंद्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण प्रमाणिक प्रतीक के रूप में लिखा जाएगा।