ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं उप संचालक पंचायत को ज्ञापन सौंपकर की फूड कोर्ट माल की दुकानों का किराया कम करने की मांग
धमतरी। ग्राम संबलपुर में निर्मित फूड कोर्ट माल का किराया कम करने ग्रामवासियों ने शुक्रवार को सीईओ की अनुपस्थिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर एवं उप संचालक पंचायत अविनाश मसराम को ज्ञापन सौंपा। श्री चन्द्राकर ने ग्रामवासियों को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे ग्रामवासी रामकृष्ण महाती, सतीश चन्द्राकर, टार्जन सोरी, मोहित साहू, तामेश्वर साहू, नेत्रप्रकाश रामटेके, उमा देवी, राहुल नेताम, सोमप्रकाश यादव, वीणा सोरी, चन्द्रका, नेहा ध्रुव, कृष्णकांत पटेल, हरिशचंद्र, अजय महाती, डेविड साहू, प्रीतिबाला, छगेन्द्र, नीरा साहू, तोरण साहू, प्रेमराम, ललित, भुनेश्वरी आदि ने बताया कि संबलपुर के फूड कोर्ट माल में निर्मित 19 दुकानों का आवंटन नीलामी पद्धति से किया गया है, जिसमें प्रत्येक दुकान का मासिक किराया नीलामी हुई राशि से 0.045 प्रतिशत अधिक है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित दुकानों की नीलामी राशि अत्यधिक होने से मासिक किराया बहुत ज्यादा हो रहा है। दुकानदारों की भावना को समझते हुए सामान्य व ओबीसी वर्ग के दुकानदारों के लिए मासिक किराया राशि में कमी करके एकमुश्त मासिक किराया राशि का अनुबंध करवाया जाए।