राज्य स्तरीय ओपन कराते स्पर्धा में 400 खिलाडिय़ों ने दिखाया जौहर
धमतरी। सिकोकाई कराते इंटरनेशनल छ.ग. कराते एसोसिएशन द्वारा इंडोरहॉल में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन कराते स्पर्धा में देखने को मिला। जहां प्रदेश भर के 400 बच्चे, बालक एवं बालिकाओं ने भाग लेकर बारी बारी से अपना दमखम दिखाया। कराते के प्रति रोमांच इन खिलाडिय़ों में देखते ही बना। स्पर्धा के तहत खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने बतौर अतिथि के रुप में पूर्व विधायक प्रतिनिधि डिपेन्द्र साहू विशेष रुप से पहुंचे थे। इस अवसर पर धमतरी कराटे डू एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक सिन्हा, उपाध्यक्ष सोहन चक्रधारी, विकास विकास दत्ता, सचिव गोविंद सार्वा, सहसचिव हेमंत चक्रधारी, अनिल मकरानी, अमल तालुमदार, किरणबाला गंजीर, भूपेन्द्र साहू, गोविंद चक्रधारी, प्रकाश गोलछा, दीपक गुप्ता, डा. चंद्रशेखर बांधे, अंजली फूटान, पूजा यादव, सहित अन्य मौजूद थे। बालिका वर्ग 7 से 9 वर्ष ग्रुप ए में नन्हे खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसमें तृप्ति सिंग प्रथम, समीक्षा सारथी द्वितीय, केया परमार तृतीय, भेरुशी साहू ने चतुर्थ स्थान अर्जित की। ग्रुप बी में देवस्मिती प्रथम, ख्याति वर्मा द्वितीय, गुलिका ठोकने तृतीय एवं शिवंग्या चंद्राकर चतुर्थ स्थान पर रहे। ग्रुप बी में आराध्या साहू प्रथम, वीणा बरीक द्वितीय, सृष्टि पाठक तृतीय, अंशिका गुप्ता चौथे स्थान पर रही। 7 से 11 वर्ष बालक वर्ग में आदि साहू प्रथम, रौनक वर्मा द्वितीय, देवेश तृतीय एवं कबीर साहू ने चतुर्थ स्थान अर्जित की। इसी प्रकार अन्य अलग अलग आयु वर्ग के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर चैम्पियन बने। इन्हें एसोसिएशन ने सम्मानित किया। कराटे स्पर्धा में ओपन इंटरनेशनल स्तर पर हिस्सा ले चुके धमतरी दानीटोला के ऋषभ साहू ने दिल्ली इंटरनेशनल मैच में 2019 में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा वे गुजरात, दिल्ली और सेंटर जोन में आयोजत प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके है।