प्रधानमंत्री की सोच, देश के प्रत्येक नागरिकों को मिले कम दर पर दवाईयां : रंजना साहू
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित शंकरदाह का बठेना वार्ड में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया शुभारंभ।
धमतरी- प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जिसके माध्यम से जन-जन तक कम दर पर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए इसके लिए भारत देश में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित शंकरदाह जो कि बठेना वार्ड में संचालित है जंहा छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ धमतरी जिले के बठेना वार्ड में फीता काट कर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा किया गया, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के शुभारंभ के दरमियान औषधि केंद्र का निरीक्षण किए एवं सहकारी समिति के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्प उच्च भेंट कर किया गया। अतिथि उद्बोधन में श्रीमती साहू ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सरकारी समिति में शुभारंभ किए हैं जिसका लाभ स्थानीय क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक मिलेगा जहां पर कम दर पर दवाइयां उपलब्ध होगी, जिसके तहत देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ती दवाइयां मिलेगी, यह जन औषधि केंद्र छोटे मेडिकल स्टोर जैसे होगा, जिनपर जेनेरिक दवाइयां सस्ते मूल्य पर मिलेगी, इसके जरिए सरकार आर्थिक रूप से सभी परिवारों तक स्वास्थ्य जरूरतों को पहुंचा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप ठाकुर उपायुक्त सहकारी संस्थाए ने किया, उन्होंने विस्तार पूर्वक जन औषधि के सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित गण मन जनों को दिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर एस के मंडल, सी.एम.ओ. एण्ड एच.ओ. जिला चिकित्सालय धमतरी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद श्याम लाल साहू, अशोक साहू,गणेश वैष्णव, देवेंद्र साहू, बाबा साहू युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, महाविर सिन्हा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, बालक नेताम, रोशन ध्रुव, निकेश सेन, ललित साहू, संतोष साहू, मालती बाई, हेमीन बाई, दिवाकर जैन, मुकेश यादव, गणेश, पुसऊ राम, पुष्कर, संतोष साहू, तोमेश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।