लीनेस क्लब द्वारा मनाया गया हिंदी दिवस, मतदाता जागरूकता व तीज महोत्सव
मां विंध्यवासिनी स्कूल को प्रदान किया गया स्टील बेंच
धमतरी। लीनेस क्लब द्वारा मां विंध्यवासिनी स्कूल में माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विषय था वर्तमान समय में हिन्दी की अनिवार्यता। बच्चों ने अपनी मनोभावना को निबंध लेखन के माध्यम से व्यक्त किया। जिसमें प्रथम कु, देविका साहू द्वितीय डॉली सोनकर तृतीय कु, रागिनी साहू रही। सभी को पुरस्कार दिया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि संचालिका यशोदा सोनकर अध्यक्षता प्रभा श्रीवास्तव ने व विशिष्ट अतिथि उषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक, जानकी गुप्ता व ज्योति शांडिल्य थी। अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ने हिंदी भाषा की महत्ता के बारे मे बताया तथा हिंदी भाषा को अपने बोलचाल में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने कहा। संचालिका यशोदा ने कहा कि हिन्दी की अनिवार्यता को देखते हुए मैंने हिंदी मीडियम स्कूल संचालित कर रही हूं। ताकि बच्चे अपनी मातृभाषा को न भले। संचालन कामिनी कौशिक ने व आभार जानकी गुप्ता ने किया। तीज महोत्सव के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।बहने मेहंदी लगाकर मतदान करने की अपील नगर वासियों से किये।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव थी। तथा डॉ, शैलेन्द्र गुप्ता प्रभारी के रूप में उपस्थित थे। संचालिका द्वारा तीज के अवसर पर साड़ी व श्रृंगार सामग्री आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। बहुत धूमधाम से तीज महोत्सव मनाया गया। विंध्यवासिनी स्कूल को लीनेस क्लब द्वारा स्टील बेंच दिया गया। पंडित राजेश शर्मा को भी धन्यवाद दिया गया। जिनके सौजन्य से स्कूल को बेन्च मिला।