कचरे के निष्पादन में निर्धारित मापदंड का पालन नहीं कर रहा है ठेकेदार, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग
ठेकेदार को 1करोड 32लाख के ठेके मे 90 लाख का भुगतान कर किया जा रहा है उपकृत -: विपक्ष पाषर्द
स्वच्छ भारत मिशन के पवित्र उद्देश्य का मखौल उड़ा रहे हैं निगम की जिम्मेदार लोग-:नरेंद्र रोहरा
शहर की आमजनमानस के जीवन से खिलवाड़ ना करें नगर निगम अन्यथा जनआक्रोश का सामना करने रहे तैयार-: विजय मोटवानी
धमतरी । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के 40 वार्डो से एकत्रित किए गए कचरे को वेस्ट मैनेजमेंट मे निर्धारित मापदंड के अनुसार संग्रहित करते हुए उसका निपटान किया जाना अनिवार्य है इस हेतु बाकायदा टेंडर 1 करोड 32लाख रूपये का निकालकर ठेका भी एक कंपनी को बकायदा दिया गया है तथा निष्पादन स्थल शहर में टेंन्चिन ग्राउंड के रूप में चिन्हित निर्धारित किए गए हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए न ही कचरो का निष्पादन किया जा रहा है न ही इसमें आरोपित दायित्वाधिन नियमो एवं शर्तों का पालन हो रहा है बल्कि उल्टे ठेकेदार को लगभग दो तिहाई राशि लगभग 90 लाख रूपये पेमेंट कर उपकृत किया गया है जिसकी शिकायत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में विपक्ष के सारे पार्षदगणों ने वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचकर सहित तथ्यों से अवगत हुए तो पाया गया कि शहर के संग्रहित कचरो को बाईपास सड़क मे 60 ट्रिप तथा भेजा(कनेरी) मे 32 ट्रिप सहित अन्य जगहों पर फेंक कर वातावरण को प्रदूषित तो कर ही रहे हैं ऊपर से अनेक लोगों के प्लाट में पटाई का काम करते हुए उनसे अनाप-शनाप पैसा भी वसूल रहे हैं जिसका खामियाजा आने वाले समय में शहर का वातावरण वायु प्रदूषण के नाम से भुगतेगी। इस कचरे को सीमेंट फैक्ट्री भेजने के अनिवार्य शर्तों का भी पालन नहीं किया जा रहा है । निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री रोहरा ने कहा है केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को धमतरी नगर निगम का स्वच्छता विभाग मखौल उड़ा रहा टेंडर के अनुरूप ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उल्टे आम जनजीवन के लिए कचरा संग्रहण केंद्र परेशानी का कारण बन चुका है जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है आगामी समय में हम विपक्ष के लोग इस मुद्दे को लेकर पहले स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल में शिकायत दर्ज कर रहे हैं उसके बाद निगम की लापरवाही आकर्मण्यता तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जन आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी। वहीं दूसरी और नगर निगम के मुखर पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि नगर निगम को शहर के आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है यदि इससे यह बाज नहीं है तो इन्हें चेतावनी दी जा रही है कि जनआक्रोश का सामना करने के लिए वे तैयार रहे। श्री मोटवानी ने आगे कचरा संग्रहण केंद्र में लगने वाले आग पर भी प्रश्न चिन्ह उठाते हुए उसकी जांच की मांग की है तथा कहां है कि कचरे को समाप्त करने के लिए प्रायोजित तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया जाता है। कचरा संग्रहण केंद्र की अवस्था पर नाराजगी जताकर निगम प्रशासन को सही मापदंड पर कार्रवाई करने की मांग करने वाले पार्षदगणों में पार्षदगण पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।