Uncategorized
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री को शहर वासियों को टोल टैक्स से मुक्त करने सौंपा गया ज्ञापन
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा के मार्गदर्शन पर घड़ी चौक में धमतरी के वरिष्ठ व्यापारी राजमल राखेचा, सुरेश वरल्यानी,सुनील जसूजा ,संरक्षक नरेंद्र रोहरा सचिव राजा रोहरा द्वारा आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन लाल साहू को शहर वासियों को टोल टैक्स से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौपा.मंत्री श्री साहू से निवेदन किया कि इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए शहर वासियों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के गठन के उपरांत निरंतर शहर और व्यापार के विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है.