दिव्यांग चित्रकार बसंत ने मुख्यमंत्री को भेंट की तस्वीर
कुरुद। जल-जगार महोत्सव के जल संरक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग चित्रकार बसंत साहू ने सीएम विष्णुदेव साय को अपने हाथो से बनाई तस्वीर भेट की जिस पर सीएम श्री साय ने इस पल को बेहद खास बताते हुए दिव्यांग चित्रकार की प्रसंशा की। श्री साय ने चित्राकार बसंत को सम्मानित करते हुए उन्हें समाज खासतौर पर युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया। कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने भी दिव्यांग चित्रकार बसंत साहू की पेंटिंग की तारीफ करते हुए उन्हें कला का सच्चा साधक बताया। अजय चंद्राकर ने बसंत का परिचय सीएम से कराते हुए कहा कि बसंत कुरूद नगर का गौरव है। उनके विविधताओं भरे चित्रों और उसके राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रदर्शनी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विदित हो कि बसंत साहू 90 प्रतिशत से भी अधिक नि:शक्त होने के बावजूद न सिर्फ कमाल की सुंदर नयनाभिराम चित्र बनाते है। इसके साथ ही उनकी तस्वीरों में छत्तीसगढ़ की परंपराएं, लोक नृत्य, लोक प्रथाएं भी देखने को मिलती है। समसामयिकी दौर, समस्याओं और घटनाक्रमों को भी कैनवास में उतारते रहे है। उनके बनाए चित्र सीएम आवास, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय से लेकर अमेरिका तक में सम्मानित एवं संग्रहित है।