वार्ड के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी – नरेंद्र रोहरा
सुंदरगंज वार्ड में आरसीसी नली और स्लैब निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
धमतरी। सुंदरगंज वार्ड में विकास कार्यों को गति देते हुए पटेल राइस मिल से महावीर मिल और मंडी तक आरसीसी नली एवं स्लैब निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। यह विधिवत कार्यक्रम वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
भूमि पूजन के दौरान नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि यह कार्य वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य के पूरा होने से बारिश के दौरान जलभराव और अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्थानीय निवासी, और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्य को जल्द ही उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का वादा किया गया है। इस निर्माण से सुंदर गंज वार्ड के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।