जल जगार में भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ हुआ सम्मानित
बीजेएस ने 6 जिले की 22 तालाब का किया जीर्णोधार एवं गहरीकरण
धमतरी. भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ के प्रदेश पदाधिकारियों ने गंगरेल में जल जगार में हिस्सा लिया और प्रदेश में जल संरक्षण के कार्यों को प्रस्तुति के माध्यम से बताया. संगठन द्वारा 6 जिले की 22 तालाब को जीर्णोधार एवं गहरीकरण हेतु किए गए कार्यों के लिए छत्तीसगढ सरकार द्वारा आयोजित जल जगार में इंटर नेशनल वाटर कंर्वसेशन में अंतर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया । मंच पर जल संरक्षण के कार्यों का प्रेजेंटेशन मनोज लुंकड़ (बीजेएस प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) एवम विजय गंगवाल (बीजेएस प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ ) द्वारा किया गया। इस अवसर पर इखर छत्तीसगढ की और से संजय सिंगी , बीजेएस नेशनल एक्जीक्यूटीव मेंबर, सीए विकास गोलछा , बीजेएस स्टेट चेयरमैन, बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम , प्रदेश सदस्य हरख जैन पप्पू, आकाश कटारिया, राखी राखेचा , वंदना चौरडिया आदि सहित देश विदेश के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
संगठन के कार्यों, सुझावों की प्रसंशा भी हुयी. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अन्य तालाबों की तरह धमतरी जिला के कचना , जी जामगाँव , मड़ेली , सेहरा डबरी तालाबों का गहरीकरण सफाई आदि की गई है . फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के माध्यम से यह कार्य हुए. धमतरी जिलाधीश नम्रता गांधी ने धमतरी के तालाबों के संरक्षण में महती भूमिका निभायी.जिससे ना सिर्फ स्वच्छ पानी हुआ साथ ही वाटर लेवल भी बढ़ा. जो गाद सिल्ट निकली वह भी खेतों की उर्वरता बढ़ाने में मददगार हुयी.फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के माध्यम से यह कार्य हुए.