भारत निर्वाचन आयोग के सचिव के आगमन पर कलेक्ट्रेट धमतरी बना मतदाता जागरूकता कैंपस
स्वीप सलाद, स्वीप फोटो प्रदर्शनी, चुनई-चिरई सेल्फी, चुनई-चिरई रंगोली प्रतियोगिता प्रदर्शनी सावन स्वीट स्कूटी रैली जैसे हुए विभिन्न कार्यक्रम
कैम्पस को देखकर भारत सरकार के अधिकारी हुए गदगद! आपने देखा क्या?
धमतरी. जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसके मद्देनजर जिले में राज्य स्तर से लेकर केन्द्र स्तर के अधिकारी धमतरी पहुंचकर निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा कर रहे है। इसी कड़ी में आज भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सौम्याजीत घोष ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में संचालित गतिविधियों की बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी, स्वीप सलाद प्रतियोगिता, नारा लेखन, मैस्काट, चुनई चिराई रंगोली प्रतियोगिता और चुनई चिरई सेल्फी प्वाइंट का अवलोकन किया और कुछ तस्वीरें अपने मोबाईल में कैद की। कलेक्ट्रेट धमतरी में बनाये गये मतदाता जागरूकता कैंपस को देखकर भारत सरकार के अधिकारी गदगद हुए और कहा! आपने देखा क्या ?
इस मौके पर श्री घोष ने महिलाओं की हरी साड़ी में स्वीट स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्टोरेट परिसर से होते हुए अम्बेडकर चौक तक गयी और पुनः कलेक्टोरेट परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने सचिव श्री घोष को स्मृति चिन्ह भंेट किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर, तहसीलदार सुश्री दुर्गा साहू, सहायक संचालक कौशल विकास श्री शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश तथा सीईओ जिला पंचायत और स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में स्वीप सलाद, नारा लेखन, मैस्काट प्रतियोगिता, चुनई-चिरई सेल्फी, चुनई-चिरई रंगोली प्रतियोगिता, और स्कूटी रैली का आयोजन किया गया, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्वीप गतिविधियों संबंधी फोटो प्रदर्शनी सहित महिलाओं द्वारा हरी साड़ी में स्वीट स्कूटी रैली आयोजित की गई, जिसका अवलोकन करने लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।