Uncategorized

बीती रात्रि ट्रक ने मारी कार को जोरदार टक्कर, मौके पर ही मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

दुर्घटना के पश्चात क्षेत्र में शोक की लहर

धमतरी। बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें दो लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात बड़ी मशक्कत के पश्चात वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह व पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने भी मानवता का परिचय दिया।


मिली जानकारी के अनुसार नगरी निवासी प्रतिष्ठित समाजसेवी शांतिलाल चोपड़ा के सुपुत्र भावेश चोपड़ा की पत्नि नीलिमा चोपड़ा, पुत्र भव्य चोपड़ा, भूमिका चोपड़ा व ड्रायवर समेत 4 लोग धमतरी से नगरी स्विप्ट कार क्रमांक सीजी 05 एस 6300 से लौट रहे थे। तभी ग्राम सियादेही अन्नपूर्णा राईस मिल के पास रात्रि लगभग 12 बजे सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 5774 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्विप्ट कार को जोरदार टक्कर मारते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विप्ट कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और कार में सवार नीलिमा चोपड़ा 45 वर्ष पुत्र भव्य चोपड़ा 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूमिका चोपड़ा के पैर में गंभीर चोटे आई है। दुर्घटना के पश्चात कुछ लोगो द्वारा केरेगांव पुलिस को सूचना दी गई, ,सूचना पाकर थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुचे। वहीं धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा भी उसी मार्ग थे। दुर्घटना के पश्चात मौके पर रुककर उन्होने घायलों की मद्द में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तत्काल कार सवारों को बठेना व जिला अस्पताल भिजवाया जहां नीलिमा व भव्य चोपड़ा को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। जबकि भूमिका चोपड़ा को प्राथमिक उपचार के पश्चात बठेना अस्पताल से रायपुर बेहतर उपचार रिफर किया गया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा हरपल उनके साथ रहे उनके परिजनों, रिश्तेदारों को दुर्घटना की सूचना दी। डाक्टरों से चर्चा कर बेहतर उपचार के संबध में जानकारी ली। और रात भर घायलों की सेवा व मद्द हेतु जुटे रहे। इसी प्रकार उक्त दुर्घटना के दौरान केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने न सिर्फ अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन किया बल्कि मानवता का भी परिचय दिया। गमगीन परिवार के सदस्यों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा। दुर्घटना के पश्चात क्षतिग्रस्त कार में घायल व मृतक फंसे रहे जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस कार्य में भी तत्परता केरेगांव पुलिस ने दिखाई। मृतक व घायलों को धमतरी लाने के पश्चात बेहतर उपचार व परिजनों को इस दुख घड़ी में असुविधा न हो इसलिए मानवता का परिचय देते हुए निगम लोक कर्म विभाग के एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर व समाज रिंकू मिश्रा भी रात भी अस्पताल में मौजूद रहे। बता दे कि दुर्घटना के बाद कार व ट्रक चालक दोनो ही मौके से फरार हो गए। बता दे कि मृतक नीलिमा व भव्य चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज गृहनिवास नगरी में किया गया। जिसमें नगरी वासियों व जैन समाजजनों का सैलाब उमड़ा। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!