सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं को देश की आजादी के लिए किया प्रोत्साहित – राजेश ठाकुर
धमतरी। पुण्यतिथि पर सिहावा चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केन्द्र कुमार पेंदरिया ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा देने वाले हमारे महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे। उन्होंने कहा था मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भी हमें स्वाधीनता की लड़ाई लडऩा है। श्री बोस ने युवाओं को देश की आजादी के लिए प्रोत्साहित किया। राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा ने कहा कि बोस जी ने आजादी के आंदोलन को एक नई राह देते हुए युवाओं को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा से शुरू किया। स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार लिया। इस अवसर पर डां. संतोष साहू,अफताब अली, हेमंत नागरची, उत्तम नागरची,छेदन प्रसाद,अमन सोरी, राजीव शर्मा, शंकर ध्रुव, देवा राजपूत,नीतू साहू, फिरंति, कालीबाई, अनीता, भूपेंद्र साहू, कोमल साहू उपस्थित थे।