कंडेल, देवपुर, दर्री में रामधुनी प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि पं राजेश शर्मा ने आयोजन को सराहा
धमतरी। धमतरी के अलग-अलग गाँवो में राम नाम की गूंज है, कंडेल दर्री और देवपुर में भी रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तमाम प्रसिद्ध रामायण मण्डलियों ने हिस्सा लिया और अनोखे अंदाज में भजन, दोहे और चौपाइयों को गाकर प्रस्तुति दी। रामधुनी सुनने के लिए तीनो गाँवो में लोग देर रात तक जागते रहे। तीनो गांव कंडेल, दर्री और देवपुर की प्रतियोगिताओं मे समाज सेवी भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और राम भजन का आनंद लिया। श्री शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में किसी की हार होती है किसी की जीत होती है, जीतने वाला खुशियां मनाता है और हारने वाला उदास निराश होता है, लेकिन रामधुनी की प्रतियोगिता इकलौती प्रतियोगिता है जिसमे हारनेवाले और जीतने वाले बराबर का आनंद उठाते है यही राम नाम की महानता है।
रामधुनी प्रतियोगिता में पँ राजेश शर्मा के साथ धमतरी नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, यतीश भूषण, श्रीवास्तव , दिनेश चंद्राकर , कोमल साहू , वरिष्ठ नेता मच्छेंद्र , प्यारेलाल यदु ,रामकुमार कौशल , रामस्वरूप साहू ,तिलक साहू , दयाराम साहू , ललित शुक्ला , निरंजन साहू उमेश साहू , बीसू चक्रधारी भी शामिल हुए।