रामधुनी से धार्मिक चरित्रों के आदर्शों को देखकर उन्हें आत्मसात करने की मिलती है प्रेरणा- होरा
तेलीनसत्ती मे आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता का गुरूमुख सिंह होरा ने किया शुभारंभ
धमतरी। समीपस्थ ग्राम तेलीनसत्ती में त्रि दिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता एवं रामनाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। श्री होरा ने कहा कि रामधुनी प्रतियोगिता से हम सभी प्रभु श्रीराम चंद्र जी के एवं अन्य हिन्दू धर्म के धार्मिक चरित्रो के जीवन आदर्शों को संगीतमय तरीके से सुनते एंव देखते है । इन धार्मिक कार्यक्रमो के श्रवण के साथ उनके जीवन चरित्रो से हमे जो सीख मिलती है , उन्हे हमे अपने देैनिक दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए। इस दौरान अलग अलग ग्रामो से आये ख्याति प्राप्त रामधुनी टोलियो की प्रस्तुती भी सराहनीय रही, जिसका लाभ ग्रामवासी एवं दर्शकों ने उठाया।
इस अवसर पर नरेश जसूजा, विक्रांत शर्मा, नीलमणी साहू, कृष्णा मरकाम, सुरेन्द्र पांडेय, राहुल बख्तानी, टिकेन्द्र गजेन्द्र, हेमप्रकाश साहू, मोहन जांगडे़, विश्णु बंजारे, रामनाथ साहू, गंगाराम सिन्हा, प्यारी सिन्हा, रामनारायण साहू ,कृश्णा मीनपाल, केशव सिन्हा, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे।