Uncategorized
पार्षद अवैश हाशमी ने पेश की भाईचारे,इंसानियत और सौहाद्रता की मिशाल
भाईचारे,इंसानियत और सौहाद्रता का खूबसूरत नजारा आज नवागांव वार्ड में देखने को मिला जंहा राम नवमी पर तपती चिलचिलाती धूप में जवांरा में पैदल चल रहे श्रृद्धालुओं के रास्ते में पानी डाल कर ठंडक की व्यवस्था करने पार्षद अवैश हाशमी खुद जुट गए. उन्होंने सभी का स्वागत कर रामनवमी पर्व की बधाई दी.