शिवमहापुराण कथा सुनने गया परिवार, चोर ने सूने मकान से चुराए नगदी, टीवी व सोने-चांदी के जेवरात
5 लाख दहेज की मांग करते हुए की मारपीट, अपराध दर्ज
धमतरी। कुरुद के वृद्धि विहार में पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से गौरीशंकर शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही है। जिसका श्रवण करने लाखो भक्तों पहुंच रहे है। इसी कड़ी में कुरुद थानान्र्तगत ग्राम चर्रा निवासी सेवक राम पटेल 55 वर्ष परिवार के साथ कथा श्रवण करने कल पहुंचे थे। कथा से वापस लौटने पर देखा तो सूने मकान के भीतर घुसकर अज्ञात चोर द्वारा एक एलईडी टीवी, दो नग सोने का खिनवा, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, 7 चांदी के सिक्के, कीमती लगभग 50 हजार व नगदी रकम 15 हजार की चोरी कर ले गये जिस पर उन्हें अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है।
मगरलोड थानान्तर्गत श्रीमती नेहा साहू 29 वर्ष ने पति कमलकांत साहू व परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ 5 लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने धारा 498 (ए), 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मगरलोड थानान्तर्गत कोमल निर्मलकर ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कराया है कि ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 एपी 5256 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रार्थी के भतीजे तोषण निर्मलकर को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर गंभीर चोट पहुंचाया है।
बीच-बचाव करने पर मारपीट
भखारा थानान्तर्गत भुलेश्वर साहू ने 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि अपने दुकान में बढ़ाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान पुलेश्वर साहू जीवराखन साहू व एक अन्य ने आकर पुरानी बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहने चुड़ा से मारपीट कर चोट पहुंचाया। थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत संतोष साहू ने धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज कराया है कि उसके कंडक्टर का उसके निवास मकेश्वर वार्ड के पास बरबील गोड़ के साथ विवाद हो रहा था बीच बचाव कर समझाईश देने पर आरोपी बरबील ने गाली गलौच कर लकड़ी के डंडे से मारपीट किया। इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत ईश्वर ध्रुव ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कराया है कि उसके दोस्त के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाद विवाद किया जा रहा था बीच बचाव करने पर समझाईश देने पर आरोपी ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शराब की शीशी से मारपीट किया।