विश्व मछुआरा दिवस पर परंपरागत मछुआरों का किया गया सम्मान
धमतरी । विश्व मछुआरा दिवस के अवसर पर परंपरागत मछुआरों का सम्मान कार्यक्रम भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया। शशि पवार जिला अध्यक्ष भाजपा, अरविंद मुंड़ी जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र पंडित प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन एवं कृष्ण चंपालाल हिरवानी मछुआरा प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। परंपरागत मछुआरों का सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संरक्षक परमेश्वर फूटान, प्रदेश उप कोषाध्यक्ष होरीलाल मत्स्यपाल, धीवर समाज धमतरी परगना के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़ा, मत्स्य सहकारी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सारवा, गोविंदा कोसरिया संदीप धीवर, दुर्गेश रिगरी, तीरथराज फूटान मोटू, रूपेश गुहा, विशेष हिरवानी, दक्षेश हिरवानी, कान्हा गुहा, शकुंन धीवर, उर्मिला धीवर, निशा, बेला धीवर, आशा धीवर, सरोज धीवर, सोहद्ररा धीवर, धान बाई धीवर, भागबती धीवर, कला बाई धीवर, चंदर धीवर, जयंती धीवर, लल्लू ढीमर, शिवा धीवर उपस्थित रहे।