Uncategorized
औषधि विक्रेता संघ का हुआ दीपावली मिलन
धमतरी. औषधि विक्रेता संघ के उप जोन रावां में धन्वंतरी जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया तथा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि राजेश साहू अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ धमतरी, संतराम वशनी महासचिव औषधि विक्रेता संघ, अध्यक्षता नीरज कुमार किरण कोषाध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ, विशिष्ट अतिथि बलराम खंडेलवाल, अशोक श्रीचंद, गोविंद गांधी, राकेश जोतवानी, मनीष चंद्राकर एवं गोपाल पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रावां के उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ।