गायत्री परिवार द्वारा मुजगहन में बाल संस्कार शाला का किया गया शुभारंभ
धमतरी। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे संस्कार वान समाज निर्माण के क्रम में गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा धूनादास मंदिर प्रांगण स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि आज बाल संस्कार शाला वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। बचपन से ही बच्चों के दोष दुर्गुण, बुराई को दूर कर उन्हें अच्छे चरित्र, चिंतन एवं नैतिक शिक्षा का अभ्यास कराया जाये। वास्तव में चरित्र निर्माण का केंद्र है बाल संस्कार शाला। अध्यक्षता कर रहे इकाई प्रमुख राधेश्याम साहू ने कहा कि आज बच्चों द्वारा टी.वी.एवं मोबाइल के अधिक उपयोग से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को भूलते जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि भागवत सिन्हा ने बच्चों को बधाई दिया। बाल संस्कार शाला के संचालक आचार्य व्याख्याता ओम प्रकाश नाग ने बताया कि संस्कार शाला के द्वारा बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना,उनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमता का विकास, गीत संगीत,योग, खेल, के द्वारा चरित्र निर्माण कर श्रेष्ठ एवं कुशल नागरिक तैयार करना है। शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल प्रमुख बालक बालिकाएं कुमारी चेतना साहू, साक्षी साहू, उपासना,विभा साहू, हर्षिता सेन, मोनिका,पूर्वी साहू,वीवांश साहू, रौनक सिन्हा,नीतिन नगारची,प्रणव साहू, अभिषेक साहू, अखिलेश साहू,कोटेश्वर, तुषार,जीतू, मोनिस सेन,गांगेश साहू,हर्ष सेन, सौरभ सेन, सौरभ साहू।