सक्ति विधानसभा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए गुरुमुख सिंह होरा
कहा 75 पार के संकल्प को पूरा करने एकजुटता से करना होगा काम
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2 जुलाई रविवार को सक्ति विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं विधानसभा सक्ति के प्रभारी वक्ता गुरुमुख सिंह होरा सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। शिविर में प्रशिक्षक समीर सिंह चौहान ,अरुण साहू, योगेश चंद्राकर ,होरी लाल साहू, सादिल अली ने कांग्रेस संगठन द्वारा तैयार की गई रणनीति को साझा किया। श्री होरा ने कहा कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने और 75 पार के संकल्प को हासिल करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ में पहुंचकर मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है। वहीं भूपेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुचाना है । हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ में पहुंचकर मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है। भाजपा जिस तरह का झूठ फैला रही है। उसे बेनकाब करने का काम भी कांग्रेस पदाधिकारियों को करना है। जनता तक पहुंचकर केंद्र व पूर्व के रमन सरकार के नाकामयाबियों को जनता के सामने रखें। ट्रेनर्स ने कांग्रेस पदाधिकारियों को बूथ लेवल में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की बात कही। बूथ अध्यक्ष को जिम्मेदारी हर मतदाता की जानकारी रखें कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्ष व बीएलओ को मतदाता सूची का गहन अध्ययन करने कहा गया। एक-एक मतदाता की पहचान कर उससे संपर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई।