जस्ट फॉर जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत अग्रसेन गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंची इनरव्हील क्लब
धमतरी। इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी द्वारा जस्ट फॉर जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत क्लब मेंबर अग्रसेन गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल गए। वहां क्लब आईएसओ रितु लुनावत एवं प्रेसिडेंट पायल गोयल द्वारा बच्चों को गीला-सूखा कचरा और डस्टबिन के इस्तेमाल के बारे में सिखाया गया, साथ ही साथ बच्चों को पानी और खाना बर्बाद ना करते हुए प्लास्टिक को कम से कम यूज करना और न्यूज़पेपर, प्लास्टिक बोतल जैसी चीजों को अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के बारे में बताया सचिव पूनम मित्तल द्वारा स्कूल प्रिंसिपल पर मीना अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया.
बच्चों के बीच बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रतियोगिता भी रखी गई और उन्हें पुरस्कार दिए गए क्लब ने स्कूल में दो बड़ी हरी और नीली डस्टबिन भी दी और बच्चों व टीचरों को बिस्किट और चॉकलेट दिए गए इस कार्यक्रम में पायल गोयल, पूनम मित्तल, रितु लुनावत, पिंकी खंडेलवाल, पल्लवी जयसवाल, मनीषा सा, सुधा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल हमीदा रोकडिय़ा, कृष्णा अग्रवाल, बिजल मेहता, अनीता मित्तल, सरिता अग्रवाल, और रमा अग्रवाल उपस्थित थे।