राधाकृष्ण कोचिंग के दो महीने होने पर महाकाल की हुई महाआरती शामिल हुवे विद्यार्थी
आन्तरआत्मा ने कराया शिक्षा व संस्कार के सामाजिक दायित्व का बोध, मिली आत्मसंतुष्टि-: पं. राजेश शर्मा
विद्यार्थियों को उच्च कोटि की प्रतियोगी शिक्षा देना है हमारी प्राथमिकता जिसके लिए हम हैं प्रतिबद्ध-: हेमलता शर्मा
धर्म के सानिध्य में दिया जाने वाला ज्ञान हमेशा प्रासंगिक एवं होती है प्रमाणित-: सतीश सक्सेना
धमतरी। शहरवासियो को पुण्य दर्शन लाभ प्रदान करने हेतु भगवान महाकाल का आगमन पंडित सतीश जी सक्सेना के द्वारा पवित्र श्रवण मास मे आगमन कराया गया है। इसी आगमन की श्रृंखला में शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान महाकाल की स्थापना करते हुए पूजा आरती की जा रही है इसी के तहत भगवान महाकाल की विशेष स्थापना तथा महाआरती राधा-कृष्ण परिवार द्वारा संचालित कोचिंग के दो माह पूरा होने पर वहां के विद्यार्थियों द्वारा पूरे भक्ति व आस्था के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया जिसे पंडित करण महाराज ने पूरे मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से संपन्न कराया जिसमें विशेष पूजा अर्चना को संपादित किया गया छात्र छात्राओं को प्रतियोगी शिक्षा के 2 माह पूरे होने पर कोचिंग के प्रमुख मार्गदर्शक एवं संस्थापक पंडित राजेश शर्मा एवं कोचिंग परिवार की प्रमुख संचालिका तथा फाउंडर मेंबर श्रीमती हेमलता सोनी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुखद तथ उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की है इस अवसर पर पंडित राजेश शर्मा द्वारा कहा गया है कि यहां से कोचिंग संस्थान की नीव शिक्षा व संस्कार के दायित्व का बोध मेरी अंतरात्मा की आवाज में होने के कारण 4 मई को प्रारंभ यह परिवारिक वातावरण में हुआ था जिसके माध्यम से हम क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में तैयार कर प्रशासनिक सेवा में समर्पित की जाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ अपना दायित्व निभा रहे है। और इस उद्देश्य की पूर्ति होते हुए जब मैं देख रहा हूं तो मुझे आत्मसंतुष्टि एवं आत्मिक खुशी प्राप्त हो रही है वही उज्जैन से पधारे हुए पंडित सतीश सक्सेना ने कहा कि भक्ति के साए में दी जाने वाली ज्ञान हमेशा प्रासंगिक एवं प्रमाणित होती है जो हमारे शास्त्रों में पुरातन काल से बताई जा रही है वही राधा कृष्ण परिवार की मुख्य संचालिका श्रीमती हेमलता शर्मा ने कहा है कि कोचिंग संस्थान के निरंतरता को बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध है तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च कोटि की हर सुविधा यहां उपलब्ध कराते हुए उनके भविष्य को संवारने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए हर पल हम तैयार खड़े रहेंगे। उक्त धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा ,गोपाल कटारिया, अजय मानिकपुरी, नीलकंठ यादव, सरिता यादव, पिंटू यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।