रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा बोडऱा में जरुरतमंदो को किया गया नये कंबल, गर्म कपड़े का वितरण
धमतरी । दिसंबर में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और ज़रूरतमंदों को गर्म कपड़े की अभी अत्यधिक आवश्यकता है। रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी व इनरव्हील क्लब द्वारा ग्राम बोडरा में चयनित निर्धन ग्राम वासियों को नये कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में वृद्ध महिला एवं पुरुषों को कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत बोडरा के सरपंच एवं ग्राम के समस्त पंचों के साथ ग्राम पंचायत भवन बोडरा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष अजय गोयल सचिव आशीष गोयल नंदन दोषी आईपीपी सलज अग्रवाल एवं डीजीएन अमित जायसवाल उपस्थित थे. इनरव्हील क्लब से अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल पल्लवी जायसवाल ऋतु लुनावत पिंकी खंडेलवाल श्रुति अग्रवाल अनीता मित्तल बिजल मेहता कृष्णा अग्रवाल माला महावर सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।