भूपेश सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ से किसानो सहित सभी वर्गों को लाभ पहुँचाया है-विपिन साहू
दोनर जोन के कोलियारी सेक्टर की संगठनात्मक व बूथ पुनर्गठन बैठक कानीडबरी में हुई संपन्न
जोन प्रभारी दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने ली बैठक,पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने किया आह्वाहन
धमतरी. दोनर जोन के कोलियारी सेक्टर की संगठनात्मक व बूथ पुनर्गठन बैठक ग्राम कानीडबरी में आयोजित की गई. जिसमे दोनर जोन प्रभारी, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ,सह प्रभारी जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाघव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धनश्याम साहू, सेक्टर अध्यक्ष कमल नारायण सोनकर, गेंद राम साहू सेक्टर अध्यक्ष डोंडकी विशेष रूप से मौजूद रहे.इस मौके पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विपिन साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से किसानो के हित में कार्य करती रही है.भूपेश सरकार ने किसानो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का काम किया है.प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले किसानो की कर्ज माफ़ी की जिससे प्रदेश के लाखो किसान लाभान्वित हुए.चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा किया जा रहा है.श्री साहू ने आगे कहा कि श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में 2018 में बूथ स्तरीय कमेटी का गठन कर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ को एकजुट कर पार्टी को मजबूत बनाया इसी का परिणाम है कि गत चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 68 सीटों पर जीत दर्ज किया.
प्रदेश की परम्पराओ संस्कृति को संजीवनी भूपेश सरकार प्रदान कर रही है.अब प्रदेश के बड़े मॉल, दुकानों में गेड़ी की बिक्री होगी. हरेली त्यौहार पर छुट्टी, स्थानीय खेलो को पुनर्जीवित करने सहित कई ऐसे कार्य किये हैं जिनसे छत्तीसगढ़ियों का मान सम्मान बढ़ा है.भूपेश सरकार की योजनाओ का लाभ प्रदेश के सभी वर्गो को मिला.बिजली बिल हाफ़, सिचाई कर माफ़, धान का 2500 समर्थन मूल्य, बोनस, बेरोजगारी भत्ता, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मितान योजना, शहरी स्वास्थ्य योजना, जैसे अनेक योजनाए सभी के हितो को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है.उन्होने आगे कहा कि भाजपा की रमन सरकार ने सिर्फ जनता को ठगा है. किसानो से किये 2100 धान का समर्थन मूल्य और 300 बोनस के वादे को भी पूरा नहीं किया.भाजपा सरकार में सिर्फ जनता का शोषण हुआ है.जनता भूपेश सरकार के कार्यो से खुश है.विपिन साहू ने कार्यकर्ता से एकजुट होकर पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता ही कांग्रेस की रीड है.कार्यकर्त्ता जनता के बीच जाकर भूपेश सरकार की योजनाओ कल्याणकारी कार्यो को रखे उन्हें अवगत कराये साथ ही भाजपा की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करे.बैठक में करेठा, कोलयारी, कानीडबरी,अमेठी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागण पदाधिकारी गण प्रमुख रूप से हबीब खान,जावेद खान कानीडबरी,राजेन्द्र मंडावी पूर्व सरपंच कानीडबरी, माणिक साहू उपसरपंच कानीडबरी,पुरषोत्तम,रमेश ध्रुव अमेठी,संतराम ध्रुव करेठा,प्रेम लाल साहू, दिलीप कुमार साहू ,टेकराम साहू,ओमकार विश्वकर्मा,आत्मा राम ध्रुव,संतोष सोनकर,कारण निर्मलकर,हुबलाल ध्रुव, लीला राम कोर्राम, प्रेम लाल साहू,परमेश्वर ध्रुव, सूरज कुमार निर्मलकर, विश्णु सिन्हा, मोहित,ओमप्रकाश नेताम,गंगाराम नेताम,खुमान नेताम,धर्मेंद्र,देवेंद्र,लक्ष्मीनारायण साहू सहित भारी संख्या कार्यकर्ता उपास्थि रहे