सिंध गरबा नाईट में गरबा करने सिंधी समाज के 500 लोग रोजाना ले रहे प्रशिक्षण
4 अक्टूबर से सिन्हा समाज ग्राउंड में नवरात्र भर समाजजन करेंगे गरबा
धमतरी। सिंध गरबा नाइट 10 वर्ष पूर्व शुरु हुआ था। जो अब वृहद आयोजन बन चुका है। आज समाज में सिंध गरबा नाइट अपना एक अलग स्थान रखता है। इस वर्ष ट्रेनिंग सिंधी धर्मशाला में जारी है 27 सितंबर से लगभग एक अक्टूबर तक यह ट्रेनिंग चलेगा। 500 लोगों की भीड़ एक विशाल समूह के रूप में देखने को मिल रहा है। ट्रेनर के रूप में समाज के कमल वरयानी चौकड़ी छकड़ी के अलावा अन्य प्रकार की माता की भक्ति का नृत्य सीख रहे है। इस गरबा नाइट में 45 साल से लेकर 75 साल की महिलाएं भी भाग ली है। पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी चंदू जसवानी समाजजनों का उत्साहवर्धन करते हैं। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अचानक सिंध गरबा नाइट में पहुंची और उत्साहवर्धन किया।
4 अक्टूबर से सिन्हा ग्राउंड में कलर्स कंपटीशन रखा गया है जहां कलर्स कपड़े के साथ केवल गरबा ही देखा जाएगा और प्रतिदिन 10 लोगों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा और अंतिम दिन में सभी 500 लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। सिंध गरबा नाइट को सफल बनाने पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी, उपाध्यक्ष राम चंद्र वाधवानी किशोर चारवानी रोमी सावलानी सुनील रेवलानी बंटी वाधवानी अशोक बुधवानी, सिंधु शक्ति महिला संगठन अध्यक्ष पार्वती वाधवानी, संरक्षक प्रिया पंजवानी सचिन साक्षी वाधवानी उपाध्यक्ष रोमा आहूजा मोना वाधवानी कोषाध्यक्ष शारदा चावला रिया सुनीता दिशा कमरानी पलक सुंदरानी मुस्कान वाधवानी सिमरन वाधवानी दीपा किरण गोलानी सरला डडवानी तान्या चावला जय चावला नेहा सचदेव कुमकुम रेवलानी संगीता वाधवानी जीविका सावलानी आदि जुटे हुए है।