मर्यादा पुरसोत्तम श्री राम नें वेदो और मर्यादा का पालन करते हुए सुखी राज्य की स्थापना की – ओंकार साहू
धमतरी। ग्राम बेंद्रानवागांव व तुमराबहार में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में संगीतमय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने समस्त आयोजक समितियों को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। विधायक ने कहा भगवान राम विषम परिस्थितियों में भी नीति सम्मत रहे। उन्होंने वेदों और मर्यादा का पालन करते हुए सुखी राज्य की स्थापना की। स्वयं की भावना व सुखों से समझौता कर न्याय और सत्य का साथ दिया।
उन्होंने कहा भगवान राम ने दया कर सभी को अपनी छत्रछाया में लिया। उनकी सेना में पशु, मानव व दानव सभी थे और उन्होंने सभी को आगे बढऩे का मौका दिया।
सुग्रीव को राज्य, हनुमान, जाम्बवंत व नल-नील को भी उन्होंने समय-समय पर नेतृत्व करने का अधिकार दिया। इस दौरान ग्राम बेंद्रनावागांव में श्रीमति रुपाली ध्रुव जनपद सदस्य धमतरी,शैलकुमारी कुलदीप सरपंच बेंन्द्रानवागांव , केशव साहू सेक्टर, अध्यक्ष , रामकुमार नेताम, हीरालाल नागवंशी आदि उपस्थित रहे।