खेलकूद से शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक मजबूती मिलती है — कविता योगेश बाबर
धमतरी। न्यू युवा मितान क्लब तत्वावधान में ग्राम खम्हरिया में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया समापन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रवि ध्रुव ने की। श्रीमती बाबर ने कहा कि मानव जीवन में खेल कूद का एक अपना विशिष्ट योगदान रहता है क्योंकि खेलने कूदने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है.
कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा का ऐतिहासिक खेल है जो कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पह्चान बना चुका है प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेते हैं और चूंकि यह खेल अत्यंत कम समय में संचालित होता है लेकिन इसका रोमांच अपने चरम सीमा में होता है खिलाड़ी खेल भावना से खेलें हार जीत होती रहती है आज हार गए तो अपनी गलतियों को सुधारकर कल आप ज़रूर जीत की ओर अग्रसर होंगे।